इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और उनके 3 बच्चों को फौरी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त जांच टीम ( JIT) बनाने का आदेश दिया है। पनामा पेपर्स मामले में पांच जजों की बेंच ने 3-2 के मत से फैसला सुनाया। सिर्फ 2 जजों ने ही शरीफ के खिलाफ अंसतोष जताया, जबकि अन्य तीन जज जेआईटी के पक्ष में नजर आए।
पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने मामले में JIT को जांच कर 60 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। नवाज़ शरीफ का पूरा परिवार घर पर अदालत के फैसले का इंतजार कर रहा था। नवाज की बेटी मरियम शरीफ ने ट्विटर पर घर के भीतर की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें नवाज़ के परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। फैसला आने के बाद मरियम ने उर्दू में कई ट्वीट किए।
हालांकि कई पाकिस्तानी यूजर्स ने मरियम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फातिमा इशफाक़ ने लिखा, ”वाह, आप लोग सही में कमाल हो। आपके खिलाफ दिए गए फैसले पर जश्न मना रहे हो, कुछ तो शर्म करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जजों ने आपके खिलाफ फैसला नहीं दिया मगर आपके पक्ष में भी नहीं दिया। इस तरह तस्वीरें पोस्ट करना बेहद घटिया है, नहीं?”