Thursday , January 29 2026 10:51 AM
Home / Entertainment / Bollywood / नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऐसी भूमिकाएं निभाने से नफरत है जो

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऐसी भूमिकाएं निभाने से नफरत है जो


अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जो अपनी आगामी फिल्म ‘ठाकरे’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, ने कहा कि उन्हें ऐसी भूमिकाएं निभाने से नफरत है, जो एक कलाकार के रूप में उन्हें चुनौती नहीं देती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना पसंद है। प्रत्येक फिल्म के साथ मैं कुछ नया करने की कोशिश करना चाहता हूं। मुझे आसान भूमिकाएं करने से नफरत है… मैं एक बहुमुखी अभिनेता बनना चाहता हूं। अब मैं अपने लिए केवल नई, अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं खोज रहा हूं।’’

नवाजुद्दीन ने मंगलवार को ठाकरे के प्रचार के दौरान कहा, ‘‘आपको केवल एक ही जीवन मिलता है। नई चीजों का प्रयोग करने की कोशिश करें, और यही मैं करना चाहता हूं।’’