Monday , December 22 2025 11:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / नीना गुप्ता बोलीं : ‘शॉर्ट्स पहनती हूं तो शहर की लड़की समझे क्या?’

नीना गुप्ता बोलीं : ‘शॉर्ट्स पहनती हूं तो शहर की लड़की समझे क्या?’

बॉलिवुड की दिग्गज ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में बहुत सी अच्छी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। इसके बाद अचानक नीना को काम मिलना बंद हो गया और उन्हें सोशल मीडिया पर काम के लिए गुहार लगानी पड़ी। फिर जब ‘बधाई हो’ रिलीज हुई तो नीना की ऐक्टिंग को बहुत पसंद किया गया। अब नीना के पास काम की कमी नहीं है और वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) की प्रधान बनने के बाद तो लोग उन्हें बेहद पसंद करने लगे हैं। हालांकि अब भी नीना को विश्वास नहीं होता है कि उन्हें इतना पसंद किया जा रहा है और खूब अच्छा पेमेंट दिया जा रहा है।
‘मुझे नहीं पता था कि इतना पैसा भी मिल सकता है’ : नीना गुप्ता ने खुलासा किया है कि हाल में उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए इतनी ज्यादा फीस ऑफर की गई कि वह खुद ही हैरत में आ गईं कि उन्हें कोई इतना पैसा भी दे सकता है। एक हालिया इंटरव्यू में नीना से इसी बारे में सवाल पूछा गया कि कुछ साल पहले उन्हें काम नहीं मिल रहा था और वह फाइनैंशल क्राइसिस से गुजर रही थीं। नीना ने बॉलिवुड हंगामा को बताया, ‘मुझे बहुत अच्छा पैसा ऑफर किया जा रहा है। हाल में मैंने अपने मैनेजर से पूछा कि मुझे कितना पैसा मिल रहा है, जब उन्होंने बताया तो मैंने कहा- नहीं यार, ये तो बहुत ज्यादा है, इतने क्यों मांग लिए। लेकिन मैं खुश हूं। ‘

‘अब पता चल रहा है कि हर तरह के रोल कर सकती हूं’ : पिछले कुछ समय से नीना पर्दे पर बिल्कुल अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहीं हैं। इस बारे में पूछे जाने पर वह बोलीं, ‘एक ऐक्टर हमेशा नए किरदार निभाना चाहता है। कोई भी एक जैसे किरदार हमेशा करना पसंद नहीं करता है। लेकिन हमें जो ऑफर हो रहा है उसमें से चुनना चाहिए। मैं अब इस स्थिति में हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के किरदार मिल रहे हैं। मेरी इमेज शहरी लड़की की बनाई गई क्योंकि मैं शॉर्ट्स पहनती हूं लेकिन ‘बधाई हो’ के बाद लोगों को लगा कि मैं इस तरह के रोल भी कर सकती हूं जैसे कि मिडिल क्लास हाउस वाइफ। जिंदगी में पहली बार मेरे पास रोल चुनने का ऑप्शन है। इससे पहले मेरे पास ना कहने की गुंजाइश ही नहीं होती थी। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस उम्र पर ऐसे अलग-अलग तरह के किरदार निभाने को मिल रहे हैं।’

इन फिल्मों में आएंगी नजर : वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग में बिजी हैं। विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बमन ईरानी के साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी नजर आएंगी।