- अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो) में 48 मीटर भाला फेंककर 18 साल के नीरज चोपड़ा ने न केवल स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बल्कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की किसी भी श्रेणी में गोल्ड हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।
नर्इ दिल्ली।
अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो) में 86.48 मीटर भाला फेंककर 18 साल के नीरज चोपड़ा ने न केवल स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बल्कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की किसी भी श्रेणी में गोल्ड हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। नीरज ने राजिंदर सिंह का 82.23 मीटर का सीनियर नेशनल रिकार्ड तोड़ते हुए लात्विया के तिगिमुुड्स सीर्यमस के 84.69 मीटर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
जेवलिन थ्रो में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले नीरज को शुरू में क्रिकेट खेलने का जुनून था। जेवलिन की शुरुआत, तो उन्होंने महज चार साल पहले ही की थी और वह भी अपने जेवलिन थ्रोअर दोस्त जयवीर के कहने पर। इसके बाद नीरज ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी उपलब्धि पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट को करीब 2,000 लोगों ने रीट्वीट किया और 5,000 लोगों ने इसे लाइक किया।
नीरज चोपड़ा
जन्म: खांद्रा, पानीपत, हरियाणा
छात्र: डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
उम्र: 18 साल
खेल: अंडर-20 वर्ल्ड थलेटिक्स चैंपियनशिप जेवलिन थ्रो (भाला फेंक), बेडगोज (पोलैंड)
रिकॉर्ड: 86.48 मीटर भाला फेंकने का रिकॉर्ड विश्व रिकॉर्ड
पीछे छोड़ा: लात्विया के तिगिमुुड्स सीर्यमस का 84.69 मीटर के रिकॉर्ड को