Friday , December 13 2024 12:34 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख से रोमांस करना चाहती है नेहा

शाहरुख से रोमांस करना चाहती है नेहा

10
भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री नेहा श्री बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करना चाहती है। साजन चले ससुराल, लाडला, सजना मंगिया सजाए दे हमार, बरसात, त्रिदेव जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी नेहा आज यहां अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘मेंहदीं तोहार नाम के’ और ‘मोहब्बत मीठ लागेला’के मुहूर्त पर आयी थी ।

फिल्म की चर्चा करते हुए नेहा श्री ने कहा मेरी दोनों फिल्में पूरी तरह से पारिवारिक हैं और इसमें मैंने मनोहर सिंह के साथ अभिनय किया है। भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों में इन दिनों काफी अश्लीलता आ गई है लेकिन मेरी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली हैं और इससे दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकेंगे।

भोजपुरी अभिनेत्री ने कहा, बॉलीवुड फिल्म में काम करना मेरा सपना रहा है । मुझे शाहरूख खान और सलमान खान की फिल्में बेहद पसंद हैं । शाहरुख बॉलीवुड के किंग खान हैं, ‘किंग ऑफ रोमांस हैं। शाहरुख के साथ कौन सी अभिनेत्री रोमांस करना पसंद नहीं करेगी। उनके साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करना मेरा सपना है। मुझे सलमान की फिल्में बेहद पसंद हैं। सलमान ने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है लेकिन वह एक्शन फिल्मों में कमाल कर जाते हैं । मैं उनके साथ एक्शन प्रधान फिल्म में काम करना चाहती हूं।’