Wednesday , August 6 2025 10:59 PM
Home / News / ना वित्तीय मदद ना प्रोटोकॉल… चीन पर भड़कीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, दौरा बीच में ही खत्म कर लौटीं ढाका

ना वित्तीय मदद ना प्रोटोकॉल… चीन पर भड़कीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, दौरा बीच में ही खत्म कर लौटीं ढाका


चीन की कोशिश बांग्लादेश को भारत से दूर करने की है। चीन ने हसीना पर बीजिंग यात्रा से पहले नई दिल्ली का दौरा ना करने का भी दबाव बनाया था। शेख हसीना ने जून में दो बार भारत का दौरा किया। वह आधिकारिक दौरे से पहले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आई थीं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए चीन के अपने दौरे को बीच में ही खत्म कर दिया है। बीजिंग की अपनी यात्रा को छोटा करते हुए वह ढाका लौट आईं हैं। माना जा रहा है कि बांग्लादेश को चीन से कोई खास फायदा ना मिलने की स्थिति में उन्होंने गुस्से में ये कदम उठाया है। शेख हसीना को प्रस्तावित दौरे के हिसाब से गुरुवार को बीजिंग से लौटना था। उन्होंने अपनी यात्रा एक दिन कम कर दी और बुधवार रात को ही वापसी की उड़ान भरी। आखिरी दिन के बीजिंग में तय कार्यक्रम उन्होंने रद्द कर दिए।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना चीन द्वारा वित्तीय सहायता और उचित प्रोटोकॉल देने के अपने वादे को पूरा नहीं करने से नाराज हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि चीन ने यात्रा से पहले ढाका को 5 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने का वादा किया था लेकिन बाद में उसने केवल 100 मिलियन डॉलर के पैकेज देने की बात कही। हसीना को राष्ट्रपति शी जिंनपिंग के साथ एक लंबी बैठक की उम्मीद थी लेकिन चीनी राष्ट्रपति ने उनसे बहुत छोटी मुलाकात की। चीनी पीएम को उनके प्रमुख वार्ताकार के रूप में छोड़ दिय गया और विदेश मंत्री वांग यी ने उनसे मुलाकात ही नहीं की। इसने हसीना को नाराज कर दिया और वह अपने देश लौट आईं।
चीनी मीडिया ने भी नहीं दी ज्यादा जगह – सरकारी चीनी मीडिया ने भी हसीना की यात्रा को बहुत उत्साह के कवर नहीं किया। अमूमन चीन दौरे पर आने वाले किसी राष्ट्राध्यक्ष को आधिकारिक मीडिया में प्रमुखता मिलती है लेकिन हसीना को कम जगह मिली। इसने भी हसीना को निराश किया। एक्सपर्ट मान करहे हैं कि इन घटनाक्रमों का असर यात्रा पर पड़ा और हसीना ने अपनी बेटी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए तय समय से पहले ढाका लौटने का फैसला किया।