
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोही पिछले कई घंटे से पाकिस्तानी सेना का जमकर खून बहा रहे हैं। बलूचों का दावा है कि इस भीषण हमले में 100 सैनिक मारे गए हैं, वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी माना है कि अभी जंग जारी है और आधिकारिक ऐलान के मुताबिक उसके 7 जवान शहीद हुए हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तानी सैनिक जंग में मारे जा रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी Wordle ऑनलाइन गेम खेल रहे थे।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके खुद ही बताया कि वह Wordle खेल रहे थे और उन्होंने बहुत अच्छा स्कोर किया है। बलूचों के हमले के बीच किए गए ट्वीट पर आरिफ अल्वी को जब पाकिस्तानी लोगों ने घेरना शुरू किया तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इस शर्मनाक हरकत के कारण आरिफ अल्वी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, Wordle एक नया ऑनलाइन गेम है, जो आपकी शब्दावली यानी की वोकैबुलरी का टेस्ट करने के लिए बनाया गया है।
‘बलूच विद्रोहियों के आका अफगानिस्तान और भारत में बैठे हुए हैं’ : उधर, बलूचों विद्रोहियों के हमलों से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बलूच विद्रोहियों के आका अफगानिस्तान और भारत में बैठे हुए हैं। बता दें कि बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को बलूच विद्रोहियों ने पांजगुर और नूशकी इलाके में फ्रंटियर कोर और सेना के एक ठिकाने पर भीषण हमला कर दिया था जो अभी भी जारी है। पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने हमला करने वाले आतंकवादियों और अफगानिस्तान और भारत में बैठे उनके हैंडलर्स के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट किया है।
पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने भीषण गोलीबारी में कम से कम 13 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना में 7 सैनिकों की भी मौत हुई है। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। पंजगुर में, हमलावरों ने दो स्थानों से सुरक्षा बलों के शिविर में प्रवेश करने की कोशिश की, जबकि नौशकी में उन्होंने फ्रंटियर कोर (एफसी) पोस्ट में घुसने का प्रयास किया था।
बलूचों ने बलूचस्तिान में तेज किया हमला : पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, दोनों चौकियों पर हमलावरों को ढेर करने के बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान चलाया। गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि नौशकी में नौ आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए। उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ ‘बड़ी सफलता’ करार देते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने दोनों जगहों से आतंकियों को खदेड़ दिया। पंजगुर में सेना ने चार से पांच लोगों को घेर लिया है और उन्हें मात दी जाएगी।’ प्रधानमंत्री इमरान खान ने बलूचिस्तान में शिविरों पर आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए बृहस्पतिवार को ट्विटर पर सुरक्षा बलों को बधाई दी।
इससे पहले, सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘दोनों हमलों का माकूल जवाब दिया गया..।’ फ्रंटियर कोर के एक प्रवक्ता ने पंजगुर और नौशकी स्थित शिविरों के पास दो विस्फोट होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हुई। बीएलए ने एक बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली। अलगाववादी संगठन ने हाल में सुरक्षा बलों और प्रतिष्ठानों पर हमले तेज किए हैं। एक सप्ताह पहले प्रांत के केच जिले में सुरक्षा बलों की जांच चौकी पर आतंकवादी हमले में दस सैनिकों की मौत हो गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website