Monday , December 22 2025 9:23 AM
Home / News / नेतन्याहू ने येरूशलम मुद्दे पर ट्रंप को दिया धन्यवाद

नेतन्याहू ने येरूशलम मुद्दे पर ट्रंप को दिया धन्यवाद


येरूशलम: इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव जिसमें अमेरिका से येरूशलम को इजरायल की राजधानी मानने के निर्णय को बदलने के लिये कहा गया है, को खारिज कर दिया है। उसने येरूशलम मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखने के लिए अमेरिका का धन्यवाद भी दिया।

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार इजरायल संयुक्त राष्ट्र के निर्णय को खारिज करता है और ज्यादातर देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र के पक्ष में वोट नहीं करने पर संतुष्ट है। कार्यालय के बयान के अनुसार इजरायल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को येरूशलम के पक्ष में अपनी स्पष्ट स्थिति रखने के लिए धन्यवाद देता है। इजरायल और सत्य के पक्ष में वोट देने वाले देशों को धन्यवाद देता है।

अमेरिका के इजरायल की राजधानी के तौर पर येेरूशलम को मान्यता देने के फैसले के विरोध में संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव पर आज मतदान हुआ जिसमें भारत समेत 100 से अधिक देशों ने अमेरिका से इस फैसले को वापस लेने की अपील की। इस प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान में कुल 128 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि नौ देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया। कुल 35 सदस्य देशों ने इस मतदान में भाग नहीं लिया। गौरतलब है कि ट्रंप ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने वाले देशों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कमी करने की धमकी दी थी।