
मुंबई: बॉलीवुड 50 के दशक की पॉपुलर हीरोइन पूर्णिमा ने अपनी बेजोड़ एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया। पूर्णिमा का फिल्मी करियर अच्छा चल रहा था लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया।
खबरों की मानें तो पूर्णिमा की जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा था। पूर्णिमा अपनी शादीशुदा जिंदगी में रम गईं, लेकिन कहते हैं न कि समय से बलवान कुछ नहीं। समय का पहिया ऐसा घूमा कि पूर्णिमा और उनके परिवार की आर्थिक हालत खराब होनी शुरू हो गई।
इसके बारे में पूर्णिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी आर्थिक हालत खराब होने लगी थी। नौबत यहां तक आ गई थी कि उन्हें अपना बंगला तक बेचना पड़ा। अपने 38 साल के करियर में पूर्णिमा ने करीब 200 फिल्मों में काम किया था और 2013 में उनकी मौत हो गई।
बता दें कि बेशक पूर्णिमा के नाम से लोग इन्हें कम ही जानते हों, लेकिन यह इमरान हाशमी की दादी थीं और महेश भट्ट की आंटी थी। उन्होंने ‘जोगन’ से लेकर ‘पतंगा’, ‘सगाई’, ‘जाल’ और ‘औरत’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
Home / Entertainment / Bollywood / कभी बॉलीवुड पर राज करती थी यह एक्ट्रैस, आर्थिक तंगी के चलते बेचा घर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website