
नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म ‘मिर्ज्या’ से डेब्यू करने वाली सैयामी खेर एक्टिंग के साथ साथ क्रिकेट और बैंडमिटन से भी काफी प्यार करती है। बताया जा रहा है कि एक्टिंग से पहले वह एक स्टार क्रिकेट थी। वुमंस क्रिकेट की नेशनल टीम में उनका सिलेक्शन भी होना था।
सैयामी ने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला है, वह फॉस्ट गेंदबाज थी। उन्हें वुमंस क्रिकेट की नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए भी बुलाया गया था। लेकिन सैयामी ने क्रिकेट छोड़कर एक्टिंग चुना। उन्होंने बताया कि मुझे लगा कि क्रिकेट में करियर बनाने का कोई मतलब नहीं, अगर मेन टीम में सिलेक्शन नहीं हो पाया तो।’ उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से ही मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन मिला। इसी दौरान कॉलेज में थिएटर करना शुरू किया। साथ ही, शूटिंग के लिए भी ट्राय किया। इससे पहले फिल्म रे (तेलुगु) कर चुकी है, इसके साथ उन्हें क्रिकेट का काफी क्रेज है और हर वीकेंट में वह क्रिकेट जरुर खेलती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website