Wednesday , November 19 2025 2:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एआर रहमान बनाने जा रहे नई फिल्म, बॉलीवुड की इन दो एक्ट्रेस को मिला रोल

एआर रहमान बनाने जा रहे नई फिल्म, बॉलीवुड की इन दो एक्ट्रेस को मिला रोल


मुंबईः ग्रैमी और ऑस्कर विजेता एआर रहमान के फैन्स के लिए गुड न्यूज है। संगीत की दुनिया में नाम कमाने के बाद अब वह नई फील्ड में उतरने के लिए तैयार हैं। रहमान जल्द ही अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं।

आज संगीत की दुनिया का सबसे मधुर नाम एआर रहमान है। दुनिया के तमाम बड़े अवार्ड रहमान की झोली में है। अब जल्द ही फिल्म मेकर भी बनने की तैयारी कर रहे है। रहमान ने हाल ही में एक विडियो के जरिए फैन्स के लिए गुड न्यूज है। एआर रहमान द्वारा लिखित और सह-निर्मित फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ में बॉलीवुड एक्ट्रैसेज मनीषा कोइराला और लीजा रे नजर आएंगी।

डायरेक्टर विश्वेश कृष्णमूर्ति की इस फिल्म में रघु राम, इहान भट्ट, एडल्सी वर्गीज और तेनेजिन दल्हा जैसे चेहरे भी दिखेंगे। इहान और एडल्सी को करीब 1 हजार ऑडिशन में से चुना गया था। क्योकि फिल्म एआर रहमान की है तो गाने और संगीत को लेकर सभी बेफिक्र रहे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में 10 से 12 गाने होंगे।

ग्रेमी और ऑस्कर अवार्ड विजेता रहमान के मुताबिक, ‘पिछले कुछ वर्षों से हमने लगभग 1 हजार ऑडिशन के लिए आवश्यक समय लिया जिससे हमें सही लड़का और लड़की मिल सके। मुझे लगता है कि हमने उन विशेष लोगों को पाया है जो पर्दे ताजगी और प्रतिभा लाएं।’