
मुंबईः रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
इस पोस्टर में रणबीर का टूटे चश्मे वाला लुक काफी अनोखा लग रहा है। साथ ही कटरीना भी अपने खोए हुए अंदाज में काफी क्यूट लग रही हैं।
इस पोस्टर को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि इस फिल्म की कहानी काफी एडवेंचरस होने वाली है। यूटीवी द्वारा लॅान्च किए गए इस पोस्टर पर लिखा है कि जग्गा जासूस की दुनिया है थोड़ी unpredictable पर श्रुति के साथ he can do the impossible! welcome to the magical #worldofjagga’ ।
फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका है और फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। जहां फिल्म में रणबीर कपूर के साथ में कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है।अभिनय के साथ साथ रणबीर फिल्म के सह निर्माता भी है। इस फिल्म के बाद रणबीर ने किसी भी दूसरी फिल्म को प्रोड्यूस न करने के बारे में कहा है। रणबीर का मानना है कि फिल्म को प्रोड्यूस करना कोई आसान काम नहीं है। और यह उनके बस की बात नहीं है।
कैटरीना और रणबीर अपनी आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन को दिल खोलकर इन्जोय कर रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website