Tuesday , December 23 2025 10:07 AM
Home / News / लंदन मैराथन में नर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, मामूली वजह से गिनीज वर्ल्ड ने किया नामंजूर

लंदन मैराथन में नर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, मामूली वजह से गिनीज वर्ल्ड ने किया नामंजूर


रॉयल लंदन अस्पताल में काम करने वाली जेसिका एंडर्सन ने दावा किया है कि उन्होंने लंदन मैराथन में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन नर्स की ड्रेस की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) ने इसे मानने से इंकार कर दिया। एंडरसन ने कहा- GWR को अपने नियम बदलने चाहिए। जेसिका रॉयल लंदन अस्पताल में सात साल से काम कर रही हैं। वह नर्स के तौर पर सबसे तेज मैराथन पूरी करने वाली महिला बनना चाहती थीं।
उन्होंने यह रेस महज 3 घंटे 8 मिनट 22 सेकंड में पूरी की। इससे पहले 2015 में यह रिकॉर्ड 3 घंटे 8 मिनट 54 सेकंड में साराह दुद्गौन ने बनाया था। GWR ने बताया कि जेसिका का रिकॉर्ड मान्य नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने नर्स की ड्रेस पहनी थी। GWR के नियमों के अनुसार, एक नर्स की ड्रेस में नीली या सफेद ड्रेस, एक पिनाफॉर एप्रन और एक पारंपरिक नर्स की टोपी होनी चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि एंडरसन की स्क्रब्स टॉप फैंसी ड्रेस जैसी थी। एंडरसन ने कहा कि GWR का ड्रेस क्राइटेरिया काफी पुराना है। जब उन्होंने पढ़ा कि उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है, तो वे काफी हैरान हुईं। उन्होंने कहा कि नर्सें ज्यादातर स्क्रब और ट्राउजर ही पहनती हैं, इसलिए फैसले पर पुनर्विचार किया जाए, लेकिन उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया।

एंडरसन ने बार्ट्स हेल्थ NHS ट्रस्ट के लिए 2 लाख 9 हजार रुपए से ज्यादा रकम जुटाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीडब्ल्यूआर रूढ़ीवादी विचारों को बढ़ावा देना बंद करेगा। बेहतर होगा कि वह अपने क्राइटेरिया में बदलाव करने के बारे में विचार करे। यह मैराथन दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेलों में से एक है। हर साल इसके लिए सैकड़ों लोग आवेदन करते हैं। आयोजकों ने कहा कि इस साल मैराथन में शामिल होने के लिए 4 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था।