Thursday , July 24 2025 4:49 PM
Home / News / World / न्यूयॉर्कः ट्रंप टॉवर की 50वीं मंजिल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

न्यूयॉर्कः ट्रंप टॉवर की 50वीं मंजिल में लगी आग, कोई हताहत नहीं


मैनहटन: शनिवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर के 50 वीं मंजिल पर आग लगने की खबर सामने अाई है। शाम करीब 6:00 बजे के आसपास मिडटाउन मैनहटन में गगनचुंबी इमारत से धुआं आता देखा गया। फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाली इमारत के आसपास की सड़कें जिन पर ट्रंप संगठन के मुख्यालय हैं बंद थे। न्यूयॉर्क शहर के फायर विभाग ने इमारत की एक तस्वीर को ट्वीट किया जिसमें इमारत में लगी आग नजर आ रही है।
वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद भी एक ट्वीट करके घटना की जानकारी दी और कहा कि अब आग पर काबू पा लिया गया है (अच्छी तरह से बनी इमारत है) फायरमेन (और महिलाओं) ने बहुत अच्छा काम किया है, धन्यवाद!