Monday , December 22 2025 12:04 AM
Home / Business & Tech / भारत-ब्रिटेन व्यापार करार के लिए वार्ता का अगला दौर आगामी महीनों में पूरा होने की उम्मीद

भारत-ब्रिटेन व्यापार करार के लिए वार्ता का अगला दौर आगामी महीनों में पूरा होने की उम्मीद


भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की बातचीत आने वाले महीनों में होने की संभावना है। भारत और ब्रिटेन ने जनवरी में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत शुरू की थी। इसे दिवाली यानी 24 अक्टूबर तक अंजाम तक पहुंचाने का लक्ष्य था। लेकिन ब्रिटेन में राजनीतिक घटनाक्रम के कारण समयसीमा पर समझौता नहीं हो पाया। समझौते में 26 अध्याय हैं, जिसमें वस्तु, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने अब आंतरिक स्तर पर व्यापार समझौते पर बातचीत अगले साल मार्च तक
भारत और ब्रिटेन ने जनवरी में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत शुरू की थी। इसे दिवाली यानी 24 अक्टूबर तक अंजाम तक पहुंचाने का लक्ष्य था। लेकिन ब्रिटेन में राजनीतिक घटनाक्रम के कारण समयसीमा पर समझौता नहीं हो पाया। समझौते में 26 अध्याय हैं, जिसमें वस्तु, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने अब आंतरिक स्तर पर व्यापार समझौते पर बातचीत अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
समझौते के तहत सीमा शुल्क को कम करने या समाप्त करने से कपड़ा, चमड़ा और रत्न और आभूषण जैसे देश के श्रम प्रधान क्षेत्रों को ब्रिटेन के बाजार में निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। वहीं ब्रिटेन स्कॉच व्हिस्की और वाहन जैसे क्षेत्रों में शुल्क में छूट की मांग कर रहा है।