Thursday , August 7 2025 4:00 PM
Home / Entertainment / निकोल किडमैन ने कहा, मेरी बेटियां पिछले रास्ते से आती हैं

निकोल किडमैन ने कहा, मेरी बेटियां पिछले रास्ते से आती हैं


अभिनेत्री निकोल किडमैन (51)अपनी दोनों बेटियों संडे रोज (10) और फैथ माग्र्रेट (7)को लेकर अब भी बहुत प्रोटेक्टिव हैं।

उन्होंने इसका इजहार इस बात के खुलासे के दौरान किया कि वह मूवी प्रीमियर की रेड कार्पेट पर बच्चियों को अपने साथ क्यों नहीं लातीं।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘टुडे’ शो के एक साक्षत्कार में बुधवार को ऑस्ट्रेलियन स्टार ने साझा कि हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में जब उनकी बेटी संडे रोज (10) और फैथ माग्र्रेट (7) उनके साथ आती हैं, तो वह पिछले दरवाजे से आती हैं।

किडमैन ने कहा, ‘‘मेरी बेटियां पिछले रास्ते से आती हैं, उन्हें रेड कार्पेट पर चलना पसंद हैं, लेकिन मैं उन्हें कहती हूं, ‘नहीं हम पीछे के रास्ते से जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी प्रोटेक्टिव हूं। कहते हैं कि बच्चों की मदद के लिए कभी-कभी उनके साथ सख्त बनना पड़ता है, लेकिन एक मां जानती है कि कब क्या सही नहीं है।’’

उनकी पति और गायक कैथ अर्बन के साथ दो बेटियां हैं।

पूर्व पति टॉम क्रूज के साथ उन्होंने दो संतानों इसाबेला (25) और कोनोर (23) को गोद लिया था।