Wednesday , August 6 2025 5:39 AM
Home / Entertainment / व्हाइट क्राॅप टाॅप में जैसी नेलसन का स्टाइलिश लुक, तस्वीरों में फोन में बिजी दिखीं सिंगर

व्हाइट क्राॅप टाॅप में जैसी नेलसन का स्टाइलिश लुक, तस्वीरों में फोन में बिजी दिखीं सिंगर


सिंगर जैसी नेलसन अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में जैसी नेलसन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में सिंगर व्हाइट कलर की सपोर्ट्स ब्रा के साथ मैचिंग ट्राउजर में दिख रही हैं।
इस दौरान वह अपने टैटू फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में जैसी फोन में बिजी दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप,कर्ली हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। कैमरे के सामने जैसी स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं।
बता दें कि जैसी नेल्सन हाॅलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं। वह British four-piece girl group Little Mix की मैंबर हैं। साल 2011 में जैसी ने X फैक्टर की आठवीं सीरीज में हिस्सा लिया था और प्रतियोगिता जीतने वाला पहला ग्रुप बना।