
पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में मोटरबाइक सवार बंदूकधारियों ने ऐसा तांडव मचाया कि गांव के गांव श्मशान में बदल गए। इन बंदूकधारियों ने 3 घंटे में 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमलावर बड़ी संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। हमलावरों ने वहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया और भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
जानकारी के मुताबिक, नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र टाहौआ के इंटाजेने, बैकोरेट और अन्य स्थानों के गांवों में हमलावरों ने जमकर खून बहाया। यह इलाका माली सीमा के पास पड़ता है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय अधिकारियों ने पहले करीब 60 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने बताया कि इस हमले में 137 लोग मारे गए हैं।
चरमपंथियों ने नाइजर में कम से कम 100 लोगों की हत्या की : आपको बता दें कि पश्चिमी नाइजर इलाके में पिछले कुछ सालों से आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह भी कुछ संदिग्ध आतंकियों ने करीब 66 लोगों की हत्या कर दी थी। इन इलाकों में सिर्फ आम नागरिकों के ऊपर ही नहीं बल्कि सुरक्षाबलों के ऊपर भी हमले किए गए हैं।
Home / News / नाइजरः बंदूकधारियों का तांडव, श्मशान हो गए गांव के गांव, 3 घंटे में 137 को गोलियों से उड़ाया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website