Wednesday , December 24 2025 10:00 PM
Home / News / Nigeria Plane Crash News: नाइजीरिया में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

Nigeria Plane Crash News: नाइजीरिया में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

नाइजीरिया में रविवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नाइजीरिया की वायु सेना के प्रवक्ता इबीकुनले दारामोला ने ट्वीट किया कि किंग एयर 350 विमान ने राजधानी अबुजा के हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी तभी विमान के इंजन में खराबी का पता चला और विमान ने वापस लौटने का प्रयास किया।
दारामोला ने कहा, ‘दुर्भाग्य से विमान में सवार सातों लोगों की मौत हो गई।’ विमानन मंत्री हादी सिरिका ने ट्वीट किया कि दुर्घटना घातक प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि सेना मामले की जांच कर रही है। विमान अबूजा के उत्तर-पश्चिम में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर मिन्ना शहर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना भयावह थी।