Monday , August 4 2025 6:56 AM
Home / Entertainment / निकी को हमेशा जीवन का हिस्सा बनाना चाहा: मीक मिल

निकी को हमेशा जीवन का हिस्सा बनाना चाहा: मीक मिल


रैपर मिक मील ने यह स्वीकार किया है कि रैपर निकी मिनाज से अलगाव से वह टूट गए थे और वह हमेशा उन्हें पाना चाहते थे। निकी ने लगभग दो साल तक डेटिंग के बाद जनवरी में अलगाव की पुष्टि की थी। वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, अपने नए एल्बम विन्स एंड लॉसेज के बारे में बात करने के दौरान रैपर ने एक रेडियो स्टेशन के प्रोग्राम में यह स्वीकार किया कि पुरस्कार विजेता रैपर को पाना उनके जीवन का मकसद रहा है।
उन्होंने कहा, यह एक जीत थी। मैंने निकी को तब पाया जब मैं उनके पास आया। मैंने पूरे जीवन निकी पाना चाहा। रैपर से जब अलगाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसे आप प्यार करते हैं, उससे अलगाव तकलीफदेह होता है। इस बारे में अब सच्चाई बताना आसान है।