
मुंबईः अभिनेत्री नीना गुप्ता फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ में दिखाई देंगी। इसमें एक्टर ऋषि कपूर भी नजर आएंगे। बॉलीवुड में काम मांगने निकली अदाकारा नीना गुप्ता को आखिरकार सफलता मिल ही गई। वह तापसी पन्नू और ऋषि कपूर के साथ अनुभव सिन्हा की फिल्म में नजर आएंगी। बता दें करीब एक महीने पहले उन्हें इंस्टा्ग्राम पर काम मांगते हुए देखा गया था। नीना अनुभव सिन्हा की सोशल थ्रिलर मुल्क में ऋषि कपूर की पत्नी का किरदार निभाएंगी। जबकि तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
नीना ने बताया कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसी त्रासदी पर आधारित है जिसका कई परिवार मिलकर एकसाथ मुकाबला किया था। मुझे यह काफी पसंद आई। इससे पहले वह वर्ष 2015 में आई एक फिल्म में दिखाई दी थीं। अब उनकी अगली फिल्म की शूटिंग अगले महीने से लखनऊ और बनारस में शुरू होने वाली है।
नीना का कहना है कि मैंने फिर से काम करने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि लोगों को लगने लगा था कि अब मेरे पास काम नहीं है।
गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब वह ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी। नीना ने बताया, “अनुभव से मेरी मुलाकात ऐसे समय हुई, जब मैं अच्छा काम पाने के लिए बेताब थी। मैं जिस वक्त आंतरिक उथल पुथल से गुजर रही थी, ऐसे समय में उनका यह प्रस्ताव मिलना मेरे लिए अहम है। ‘मुल्क’ एक अभूतपूर्व फिल्म है और मैं इस प्रयोगात्मक फिल्म का एक हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं।”
नीना गुप्ता ने पूर्व में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों से काम की अपील करते हुए लिखा था कि,-‘मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं। एक अच्छी एक्टर हूं और अच्छे रोल की तलाश में हूं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website