मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान नौ साल बाद फिर स्क्रीन पर गाते दिखेंगे। वे अपनी ‘रेसलिंग’ आधारित फिल्म में रैप सॉन्ग गाएंगे। इस से पहले वह “गुलाम’ में ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाया था। ये बेहद लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद उन्होंने ‘तारे जमीं पर’ के लिए भी गाया।
बता दें कि ये रैप सॉन्ग आमिर की फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा होगा। गाने की रिकॉर्डिंग के होने के बाद इसका वीडियो तैयार किया जाएगा। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। साथ ही प्रीतम इसका संगीत दे रहे हैं। इन दिनों आमिर इस रैप सॉन्ग की रिहर्सल में बिजी हैं।