
अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में तनाव के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ तब तक कोई डील करने से इनकार कर दिया है, जब तक नई दिल्ली मॉस्को से तेल की खरीद बंद नहीं करता है। पोस्ट ने तीन जानकार लोगों के हवाल से रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और जैमीसन ग्रीर ट्रंप के सामने एक भारतीय व्यापार प्रस्ताव लेकर गए थे, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे खारिज कर दिया।
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय प्रस्ताव में कुछ अमेरिकी आयातों पर शुल्क में भारी कमी करने की नई दिल्ली की तरफ से छूट खारिज थी, लेकिन ट्रंप ने इसे स्वीकार नहीं किया। मामले से परिचित दो लोगों ने पोस्ट को बताया कि ट्रंप ने कहा है कि जब तक भारत रूस से तेल खरीद में कटौती नहीं करता, तब तक अमेरिका किसी भी व्यापार प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देगा।
Home / News / भारत के साथ कोई समझौता नहीं जब तक… रूसी तेल खरीद को लेकर भड़के ट्रंप, ट्रेड डील का ऑफर ठुकराया, खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website