Friday , January 16 2026 12:14 AM
Home / News / मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर कोई नहीं धमका सकताः एंड्रेस

मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर कोई नहीं धमका सकताः एंड्रेस


मैक्सिको: मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर ने आज कहा कि कोई उनको धमका नहीं सकता। इस साल एक दिसंबर को राष्ट्रपति पद संभालने जा रहे ओबराडोर ने कहा, ‘‘मैक्सिको एक शक्ति बनने जा रहा है और वह सत्ता के संतुलन को बदल देगा। कोई हमें यह धमकी नहीं दे सकता कि हमारी सीमाएं बंद की जाएंगी या उनका सैन्यकरण किया जाएगा’’।
गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने देश की सीमा सुरक्षित करने के लिए कई कारणों का उल्लेख किया, जिनमें पिछले साल मैक्सिको में रिकार्ड संख्या में हत्याएं होना प्रमुख कारण था। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 14 मई को मैक्सिको सिटी में ओबराडोर से मुलाकात की थी लेकिन सीमा पर दीवार बनाने के मामले पर तब बात नहीं हुई थी। इसके बाद मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और अमरीकी राष्ट्रपति के बीच पत्रों के आदान-प्रदान में भी यह मुद्दा नहीं उठाया गया।