इस बार क्रिस्पी पनीर बाइट्स ट्राई करके देंखे। खाने में टेस्टी और यम्मी यह बनाने में भी बहुत आसान हैं। आइए जानिए इसे बनाने की विधि।
सामग्री
पनीर या कुटीर चीज- 200 ग्राम
उबले हुए आलू -100 ग्राम
मकई का आटा- 2 टेबलस्पून
नमक -1 टीस्पून
हरी मिर्च
आवश्यकता अनुसार- तेल
धनिया
विधि:
1. एक बाऊल में 200 ग्राम पनीर या कुटीर चीज डालकर अच्छे से मैश करें।
2. अब इसमें 100 ग्राम उबले हुए आलू, 1 टीस्पून नमक, धनिया के पत्ते, 2 टेबलस्पून मकई का आटा डालकर तब तक अच्छे से मिक्स करें जब तक वह टाइट ना हो जाए।
3. अब हाथों में थोड़ा सा तेल लगाकर इस मिश्रण की छोटी-छोटी बॉल बनाएं।
4. फिर कड़ाही में आवश्यकता अनुसार तेल डालकर उसको गर्म करें।
5. इसके बाद 2 से 3 बॉल को एक बार में तेल में डालकर तब तक फराई करें, जबतक वह क्रिस्पी ना हो जाए।