
ट्रंप प्रशासन ने गुरूवार मीडिया रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि वह तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोविड वैक्सीन की मंजूरी के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बना रहा है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैली मैकनेनी ने आज यहां मीडिया से कहा कि एफडीए आगामी नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों से पहले कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए किसी के द्वारा दबाव नहीं डाला जा रहा है।
मैकनेनी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नियामक बाधाओं को तोड़ना चाहते है ताकि वैक्सीन का उत्पादन हो सके और यह जल्द से जल्द अमेरिकी नागरिको को मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सुनश्चित है वह सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे और यह अमेरिकी लोगों को शतप्रतिशत सुरक्षित मिलेगी। इसलिए यहां प्राथमिकता जीवन बचाने की है, सुरक्षा तथा यह सुरक्षित और प्रभावी टीका होगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website