
नूर वली महसूद का जन्म 26 जून 1978 को पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान के गुरगुराय गांव में हुआ था। वह लंबे समय से पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अभियानों के निशाने पर रहे हैं। 2018 में मुल्ला फजलुल्लाह के मारे जाने के बाद उन्हें टीटीपी का चौथा प्रमुख बनाया गया था।
अफगानिस्तान की मीडिया ने कई सूत्रों के हवाले से पुष्टि करते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान के हमले में नूर वली महसूद मारा गया है। नूर वली महसूद, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का नेता था, जिसपर पाकिस्तान में दर्जनों भीषण आतंकी हमले करवाने का आरोप था। उसका मकसद, पाकिस्तान में भी अफगानिस्तान की तरह शरिया आधारित इस्लामिक शासन की स्थापना करना था। उसका कहना था कि वो पाकिस्तान में असली इस्लामिक शासन के लिए जंग लड़ रहा है। पाकिस्तान ने ये हमला उस वक्त किया है, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अपने पहले भारत दौरे पर हैं।
अमू न्यूज ने कई सूत्रों के हवाले से उसकी मौत की बात कही है। हालांकि नवभारत टाइम्स दावे की पुष्टि नहीं करता है। काबुल के कुछ हिस्सों में देर रात तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं, जिनको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ये धमाके एयरस्ट्राइक की वजह से हुए हैं। आरोप है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने काबुल में ये हमले किए हैं, जिनमें नूर वली महसूद की मौत का दावा किया गया है। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह ने एयरस्ट्राइक की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने किसी भी तरह के नुकसान से इनकार कर दिया है।
Home / News / काबुल में पाकिस्तानी हमले में मारा गया नूर वली मेहसूद! TTP सरगना के नाम से कांपते हैं पाकिस्तानी सैनिक, शरिया लागू करना मकसद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website