Wednesday , December 24 2025 11:46 AM
Home / News / North Korea Military Parade: किम जोंग उन ने दिखाया तबाही का ऐसा हथियार, 11 पहियों के ट्रक पर ले जाना पड़ा

North Korea Military Parade: किम जोंग उन ने दिखाया तबाही का ऐसा हथियार, 11 पहियों के ट्रक पर ले जाना पड़ा


जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी झेल रही है, उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपनी सेना का दमखम दिखाया। इस दौरान मिसाइलों के दीवाने तानाशाह किम जोंग की सेना ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का प्रदर्शन किया। यह अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी मिसाइल है। यह इतनी विशाल है कि इसे 11 पहियों के ट्रक पर ले जाना पड़ा। इस परेड में और भी कई हथियारों की झलख दिखाई गई और किम जोंग ने दुनिया को चेतावनी भी दे दी कि देश अपनी ताकत को मजबूत कर रहा है। (Photo: Martyn Williams)
सबसे बड़ी मिसाइल : ICBM को ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर-लॉन्चर पर किम इल सुंग स्क्वेयर पर तानाशाह किम जोंग उन के सामने से ले जाया गया। फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के अंकित पांडा ने ट्वीट कर बताया कि यह सबसे बड़ी रोड-मोबाइल लिक्विड-फ्यूल्ड मिसाइल है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए हथियार में मल्टिपल रीएंट्री वीइकल क्षमता है जिसकी मदद से यह अमेरिका के रक्षा तंत्रों को धता बता सकती है। (Photo: Martyn Williams)
अमेरिका के लिए चेतावनी : माना जा रहा है कि इस मिसाइल का पहला परीक्षण अमेरिका में अगले राष्ट्रपति के कार्यकाल के उद्घाटन समारोह के आसपास हो सकता है। इसके साथ ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति को संदेश देने की कोशिश की जाएगी। इस परेड में भी कोरिया ने Pukguksong-4a सबमरीन लॉन्च मिसाइल का प्रदर्शन किया जो उसके मुताबिक अमेरिकी हमले का जवाब दे सकती है। (Photo: Martyn Williams)
आसमान में जहाज, जमीन पर मिसाइलें : इस परेड के दौरान जंगी जहाज ऊपर से निकले और उनके बाद सड़कों पर वाहन और मिसाइलों की ताकत दिखाई गई। इस परेड में Hwasong-15 लॉन्ग-रेंज की मिसाइल भी दिखाई गई। उत्तर कोरिया में टेस्ट की गई यह सबसे लंबी रेंज की मिसाइल थी। इसके अलावा नई सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल भी देखी गई। (Photo: Martyn Williams)
उत्तर कोरिया के अखबारों में दिखी ताकत : रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि अभी तक उत्तर कोरिया के पास सिर्फ लिक्विड फ्यूल आधारित मिसाइलें रही हैं जिन्हें तैयार करने में वक्त लगता है और उन्हें रेडी-टू-लॉन्च स्टेट में नहीं छोड़ा जा सकता है। जबकि सॉलिड फ्यूल मिसाइलों को ईंधन भरकर छोड़ा जा सकता है कि जल्दी लॉन्च भी किया जा सकता है। इन्हें डिटेक्ट कर खत्म करना भी मुश्किल होता है।