Friday , December 26 2025 5:20 AM
Home / News / रूस को गुपचुप तरीके से गोला-बारूद भेज रहा उत्तर कोरिया! पुतिन के लिए पश्चिम से दुश्मनी मोल ले रहे किम जोंग उन?

रूस को गुपचुप तरीके से गोला-बारूद भेज रहा उत्तर कोरिया! पुतिन के लिए पश्चिम से दुश्मनी मोल ले रहे किम जोंग उन?

रूसी हमलों के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे पश्चिमी देश खुलकर यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। लेकिन कोई भी देश मुखर होकर रूस का समर्थन नहीं कर रहा है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस भी इस जंग में अकेला नहीं लड़ रहा है। अमेरिका ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर कोरिया ‘बड़ी संख्या’ में तोप के गोलों की आपूर्ति रूस को कर रहा है जिससे उसे यूक्रेन के खिलाफ जंग में मदद मिले। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ईरान रूस को 200 से अधिक ड्रोन देने की तैयारी कर रहा है जिसमें घातक Arash-2 ड्रोन भी शामिल होगा।
‘नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल’ के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि उत्तर कोरिया ‘यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उन्हें मध्य पूर्व या उत्तरी अफ्रीका के देशों में भेजा जा रहा है।’ उन्होंने रूसी प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए भेजे जा रहे गोला-बारूद की मात्रा पर एक विशिष्ट अनुमान देने से इनकार कर दिया। किर्बी ने कहा कि उत्तर कोरिया रूस को ‘गुप्त रूप से’ गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन ‘हम अभी यह निर्धारित करने के लिए निगरानी कर रहे हैं कि शिपमेंट (खेप) वास्तव में प्राप्त हुई है या नहीं।’