ओस्लो। वैसे तो नार्वे के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड और खूबियां हैं जो उसे दुनिया में अव्वल बनाती हैं। अब नॉर्वे दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने अपने यहां एफएम रेडियो का प्रसारण बंद कर दिया है। चरण वार वह एफएम की बजाय डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग (डैब) तकनीक को अपनाने जा रहा है।