इजरायल के पीएम बेंजामिन ने नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को खत्म किए जाने के अलावा भी दो और बातें क्षेत्र की शांति के लिए जरूरी कही हैं। नेतन्याहू ने वाल स्ट्रीट जनरल में लिखे एक लेख में कहा है कि इजरायल और उसके फिलिस्तीनी पड़ोसियों के बीच शांति के लिए तीन शर्तें हैं। इन शर्तों में- हमास को नष्ट किया जाना, गाजा को विसैन्यीकृत किया जाना और फिलिस्तीनी समाज को कट्टरपंथ से मुक्त करना शामिल है। इजरायली पीएम का कहना है कि गाजा में इन तीन प्वाइंट पर काम किए बिना शांति नहीं आएगी। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपने बंधकों का इस लेख में जिक्र नहीं किया है।
इजरायली पीएम ने कहा, सबसे पहले ईरानी प्रॉक्सी हमास को नष्ट किया जाना चाहिए। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और कई देश आतंकवादी समूह को ध्वस्त करने के इजरायल के इरादे का समर्थन करते हैं। उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, इसकी सैन्य क्षमताओं को नष्ट किया जाना चाहिए और गाजा से हमास का राजनीतिक शासन समाप्त होना चाहिए। 7 अक्टूबर के नरसंहार जैसे भयानक अत्याचारों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए हमास का विनाश ही एकमात्र तरीका है।
फिलिस्तीनी समाज को भी कट्टरपंथ से निकालना होगा: नेतन्याहू – शांति के लिए दूसरी शर्त पर नेतन्याहू ने कहा है, हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि गाजा को इजरायल पर हमला करने के लिए फिर कभी आधार के रूप में इस्तेमाल न किया जाए। इसके लिए गाजा की सीमा पर एक अस्थायी सिक्योरिटी जोन और गाजा और मिस्र के बीच सीमा पर एक निरीक्षण तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता होगी। जिससे इजरायल की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करते हुए क्षेत्र में हथियारों की तस्करी को रोका जाए। गाजा को विसैन्यीकृत करना बहुत जरूरी है।
नेतन्याहू ने तीसरी शर्त की बात करते हुए कहा है, फिलिस्तीनी बच्चों को इजरायल के विनाश के लिए शिक्षित किया जा रहा है और उनके अंदर कट्टरपंथ भरा जा रहा है। स्कूलों को बच्चों को मौत के बजाय जीवन को महत्व देना सिखाना चाहिए। उनको यहूदियों की हत्या के लिए उपदेश देना बंद करना चाहिए। फिलिस्तीनी नागरिक समाज को बदलने की जरूरत है ताकि उसके लोग आतंकवाद को वित्त पोषित करने के बजाय उससे लड़ने का समर्थन करें। ये शांति के लिए एक जरूरी शर्त है।
Home / News / सिर्फ हमास का खात्मा नहीं… बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया इजरायल-फिलीस्तीन के बीच शांति का थ्री प्वाइंट फॉर्मूला