Monday , March 31 2025 5:12 PM
Home / Business & Tech / एयर इंडिया के स्टाफ ही नहीं, CEO भी अब ‘कैटल क्लास’ में करेंगे सफर, जानिए नई पॉलिसी

एयर इंडिया के स्टाफ ही नहीं, CEO भी अब ‘कैटल क्लास’ में करेंगे सफर, जानिए नई पॉलिसी


एयर इंडिया के CEO और बड़े अधिकारी अब शायद इकोनॉमी क्लास में सफर करेंगे। इकोनॉमी क्लास हवाई जहाज का निचला क्लास होता है, जिसमें कंपनी के सीईओ या वरिष्ठ अधिकारी सफर नहीं करते हैं। वे आमतौर पर बिजनेस या फर्स्ट क्लास में ही ट्रेवल करते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी खर्च कम करने के लिए ऐसा कर रही है।
टाटा ग्रुप (Tata Group) की एविएशन कंपनी एयर इंडिया (Air India) में एक नया नियम आने वाला है। ये नियम एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ साथ बड़े अधिकारियों के लिए है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस नियम के तहत, एयर इंडिया के CEO, बड़े अधिकारी और सीनियर कमांडर अब इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिख सकते हैं। अभी तक वे बिजनेस या फर्स्ट क्लास में सफर करते रहे हैं। एविएशन सेक्टर में इकोनॉमी क्लास को मजाकिया तौर पर ‘कैटल क्लास’ भी कहा जाता है। इस क्लास में जगह तो कम होती ही है, सुविधाएं भी सीमित होती हैं।
कंपनी के हित में पॉलिसी – जनवरी 2022 में ही एयर इंडिया टाटा ग्रुप को वापस मिली है। इससे पहले यह सरकारी कंपनी थी, इसलिए इसके कामकाज पर भी सरकार की स्पष्ट छाप दिखती थी। लेकिन टाटा के हाथ में आने के बाद इसमें काफी बदलाव हो रहे है। इधर, पिछले 27 महीनों में बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की सीटों की मांग बहुत बढ़ गई है। इसलिए मैनेजमेंट ने ग्राहकों के हित में ये पॉलिसी बनाई है। वे चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक प्रीमियम क्लास में सफर कर सकें।
यह नियम किनके लिए – बताया जाता है कि ये नियम बड़े अधिकारियों (Vice-President और उससे ऊपर के पद वाले) के लिए 1 अप्रैल से लागू होगा। सीनियर कमांडरों के लिए ये नियम 1 जून से लागू होगा। कंपनी के छोटे कर्मचारी तो पहले से ही इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करते रहे हैं।
पॉलिसी में एक सुविधा भी – इस पॉलिसी में एक और सुविधा भी है। अगर बिजनेस या प्रीमियम क्लास में कोई सीट खाली रह जाती है, तो फ्लाइट के उड़ने से 50 मिनट पहले कर्मचारियों को अपग्रेड का मौका मिल सकता है। यानी वे उस खाली सीट पर जा सकते हैं।
कंपनी का क्या कहना है – एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “इस पॉलिसी से हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी प्रीमियम सीटें, जैसे बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी, जिनकी बहुत मांग है, वो सबसे पहले हमारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध हों। इससे एयर इंडिया में ग्राहक को सबसे ज़्यादा महत्व देने की संस्कृति दिखाई देगी।”
क्या है कैटल क्लास – कैटल क्लास” (Cattle Class) हवाई जहाज का कोई क्लास नहीं होता है। कैटल शब्द का तो मतलब होता है “गाय, बैल या अन्य मवेशी”। यह शब्द अनौपचारिक रूप से विमान के इकोनॉमी क्लास सेक्शन का मज़ाकिया नाम भी है, जहां यात्रियों को कम जगह मिलती है।