Tuesday , December 23 2025 2:26 AM
Home / News / नोट्रे डेम चर्च 6 साल के लिए बंद

नोट्रे डेम चर्च 6 साल के लिए बंद


नोट्रे डेम के पादरी ने बिशप पेट्रिक चौवेट ने भीषण आग से तबाह हुए गिरजाघर को छह साल तक बंद रखने का ऐलान किया है। । बिशप पेट्रिक चौवेट ने माना कि दो दिन पहले लगी भीषण आग में चर्च के ऊपरी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा। चौवेट ने कहा, ‘‘भीषण आग में चर्च का एक हिस्सा काफी कमजोर हो गया है।”