Monday , August 4 2025 12:41 AM
Home / Lifestyle / अब ब्लेक नहीं, इन कलर्स में भी ट्राई करें Mascara

अब ब्लेक नहीं, इन कलर्स में भी ट्राई करें Mascara


जिस प्रकार साल बदलने पर फैशन के गलियारों में बदलाव आते हैं। ठीक उसी तरह ब्यूटी ट्रेंड भी समय के साथ बदलते हैं। बात 2019 के लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड की करें तो इस साल ब्लेक नहीं बल्कि कलरफुल मस्कारा चलन में रहेगा। तो आप भी फैशन को ध्यान में रखते हुए अपनी मेकअप किट में कलरफुल मस्कारों को जगह दे दीजिए।
अगर आप अपने मेकअप टिप्स के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते है तो चलिए आज हम आपको मस्कारे के डिफरैंट कलर दिखाएंगे जिन्हें आपको भी एक बार ट्राई कर लेना चाहिए।
आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की तरह ब्लेक के बजाए कुछ डिफरेंट मेकअप ट्रेंड ट्राई कर सकती हैं। उनकी तरह कलरफुल मस्कारा के साथ अपने आई मेकअप को और अट्रेक्टिव लुक दे सकती हैं।
अगर आप डार्क कलर चूज करना चाहती है तो पर्पल कलर का मस्कारा ट्राई कर सकती हैं जो आपकी आंखों की अलग अट्रेक्शन देगा।
यह कलर तो आप बोल्ड मेकअप के साथ भी ट्राई कर सकती हैं, जो न सिर्फ नाइट बल्कि दिन के दौरान भी खूबसूरत लगेगा।
नाइट पार्टी के लिए आप गोल्ड मस्कारा ट्राई कर सकती हैं जो आपकी आंखों को ग्लैमर्स लुक देने में मदद करेगा।
आप येलो कलर में भी मस्कारा ट्राई कर सकती है जिसके साथ आप सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन भी कर सकती हैं।
स्काई ब्लू ड्रेस के साथ मैचिंग मस्कारा लगाना चाहती है तो यह ट्राई कर सकती हैं जो आपको बोल्ड के साथ ट्रेंडी लुक देगा।
आप डार्क पर्पल के बजाए लाइट पर्पल कलर ट्राई कर सकती है जो आपको कंफर्ट भी रखेगा।
मस्कारा लगाते समय ध्यान रखें ये बातें
मस्कारा यदि आंखों पर फैल जाता है तो पहले ब्रश को ब्लॉटिंग पेपर पर रखें। इससे अतिरिक्त मस्कारा हट जाएगा और फैलने का डर भी खत्म हो जाएगा।
ऊपर की आईलैशेज पर मस्कारा लगाते समय नीचे की ओर व नीचे की आइलैशेज के लिए ऊपर की तरफ देंखे।

हमेशा मस्कारा अंदर से बाहर की ओर ही लगाएं। इसके लिए प्रॉपर साइज के ब्रश इस्तेमाल करें।

कर्लर का इस्तेमाल कर रही हैं तो मस्कारा इसके इस्तेमाल के बाद लगाएं। इससे मस्कारा फैलेगा नहीं।

मस्कारा लगाने के बाद लैशेज को आई कॉम्ब करें, इससे पलकें चिपकेंगी नहीं और अलग नजर आने लगेंगी।

विंटर सीजन में लिक्विड तो समर में ड्राई मस्कारा इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि मस्कारा हर मौसम के लिए वॉटरप्रूफ हो।