Thursday , January 15 2026 8:58 AM
Home / News / अब धड़ाधड़ बनेंगे नेवी के युद्धपोत, स्वदेशी इंजन पर रूस का बड़ा ऑफर, भारत की बड़ी टेंशन दूर

अब धड़ाधड़ बनेंगे नेवी के युद्धपोत, स्वदेशी इंजन पर रूस का बड़ा ऑफर, भारत की बड़ी टेंशन दूर


भारतीय नौसेना के कई युद्धपोत इस समय गैर टर्बाइन इंजन और इसके कल-पुर्जों की किल्लत झेल रहे हैं। यह दिक्कत दूर करने के लिए रूस ने भारत में ही यह इंजन बनाने का ऑफर दिया है। अभी ये इंजन यूक्रेन से आते हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान रूस ने एक और बड़ा ऑफर दिया है। इसने भारतीय युद्धपोतों के लिए यूक्रेन के एम-90एफआर नेवल इंजन पर निर्भरता कम करने के लिए इसे भारत में ही लोकल स्तर पर बनाने की पेशकश की है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पिछले तीन साल से इन इंजनों और इनके कल-पुर्जों की सप्लाई चेन पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है, जिसकी वजह से मौजूदा जहाजों की संचालन क्षमता और भविष्य के युद्धपोतों के निर्माण के काम में बहुत बड़ी बाधा खड़ी हुई है।
भारत में मरीन इंजन बनाने का ऑफर – डिफेंस डॉट इन की एक खबर के अनुसार रूस ने भारतीय नौसेना की सहायता के लिए एक बहुत ही बड़ी रणनीतिक पेशकश की है। रूसी फेडरेशन ने भारत में एम-90एफआर मरीन गैस टर्बाइन इंजन के उत्पादन का औपचारिक प्रस्ताव दिया है। जानकारी के मुताबिक यह प्रस्ताव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिया गया है, जिसका लक्ष्य भारत के फ्रंटलाइन वॉरशिप के निर्माण और मौजूदा बेड़े की जरूरतों के लिए इसकी सप्लाई चेन पर पड़ने वाले असर को दुरुस्त करना है, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से रुकावट आ रही है।