
पिछले दिनों पूरी दुनिया लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाकों की घटना से सकते में थी और अब रूस में भी एक भयानक धमाका हुआ है। यहां वोल्गोग्रैड में सोमवार को गैस-फिलिंग स्टेशन पर बेहद तेज ब्लास्ट हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साथ कई छोटे-छोटे धमाके हुए थे जिसकी वजह से घायलों को बचाने पहुंचे दमकलकर्मियों समेत करीब 14 लोग घायल हो गए।
कुछ पल के लिए छा गया अंधेरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वोल्गोग्रैड में सोमवार को यह हादसा हुआ। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दूर से ही देखा जा सकता है कि धमाके से कितनी विशाल लपटें उठी थीं और इसके बाद कुछ पल के लिए अंधेरा छा गया। तेज आवाज के साथ हुए धमाके को देखकर दूर खड़ीं गाड़ियां भी अपना रास्ता बदलने लगीं।
फ्यूअल टैंक में हुआ विस्फोट
अभी तक की जानकारी के मुताबिक करीब 14 लोग घटना में घायल हुए हैं। पहले सिर्फ 4-6 लोग ही धमाके की चपेट में आए थे लेकिन एक के बाद एक कई छोटे-छोटे धमाके होने से बचावकर्मी भी घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया और आग पर काबू भी पा लिया गया है। अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं है लेकिन बताया गया है कि विस्फोट फ्यूअल टैंक में हुआ था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website