Wednesday , November 19 2025 4:12 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अब यह हॉट एक्ट्रैस लगाएंगी सलमान के साथ किक

अब यह हॉट एक्ट्रैस लगाएंगी सलमान के साथ किक


बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्शन सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं। साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म ‘किक’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं।

‘किक’ में सलमान के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीज ने काम किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘किक-2’ में जैकलीन नहीं होंगी। ‘किक’ में जैकलीन का काम खत्म हो गया था। ‘किक-2’ एक नई कहानी है जिसमें नए किरदार हैं इसलिए जैकलीन की जगह नहीं बनती।

‘किक-2’ में सलमान के अपोजिट दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया जा रहा था लेकिन बात नहीं बन सकी। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘किक-2’ में सलमान के अपोजिट एमी जैक्शन काम करती नजर आ सकती हैं।