NPCI, UPI पेमेंट्स को लेकर कुछ बड़े बदलाव करने वाला है। अब आप UPI के जरिए पेमेंट करने के लिए पिन की जगह अपने चेहरे या उंगलियों के निशान का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अब जल्द हो सकता है कि आपको UPI पेमेंट करने के लिए PIN डालने की जरूरत न रहे। दरअसल NPCI एक बड़े बदलाव की तैयारी में है। जल्द हो सकता है कि आप UPI पेमेंट PIN की जगह अपने चेहरे या फिंगरप्रिंट के जरिए पूरी कर पाएं। NPCI इसेक लिए बायोमेट्रिक्स डेटा का इस्तेमाल करेगी। ऐसे में चेहरे की पहचान फोन की FaceID के जरिए और उंगलियों के निशान को फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए वेरिफाई किया जाएगा। बता दें कि कई स्मार्टफोन्स में फोन को चेहरा दिखाकर अनलॉक करने का ऑप्शन तो आता है लेकिन वह बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल नहीं करता। ऐसे में UPI पेमेंट को पूरा करने के लिए फोन के उन सेंसर्स का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि बायोमेट्रिक डेटा को वेरिफाई कर सकते हैं। चलिए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।
अभी तक UPI पेमेंट्स करने के लिए यूजर को 4 नंबर के पिन का इस्तेमाल करना पड़ता है। यह पिन उस समय सेट किया जाता है जिस समय यूजर अपने बैंक अकाउंट के साथ UPI ID को बनाता करता है। वैसे तो UPI पेमेंट्स के लिए PIN का इस्तेमाल करना एक सुरक्षित तरीका है लेकिन अगर किसी तरह से कोई आपके पिन का पता लगा ले तो यह किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है। ऐसे मामले आते भी रहे हैं, जहां किसी के UPI PIN का पता लगाकर बैंक बैलेंस को साफ किया हो। ऐसे में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए पेमेंट्स को अप्रूव करने से UPI पेमेंट्स की सुरक्षा और भी बढ़ जाएगी। Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार NPCI UPI पेमेंट्स के लिए PIN को एक ऑप्शन के तौर पर रखने का विचार कर रहा है।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का? – इस बदलाव के बारे में Cashfree Payments के CEO आकाश सिन्हा का कहना है “PIN डालने की ज़रूरत खत्म होने से लेन-देन और तेज़ हो जाएगा। इससे चेकआउट में समय बचेगा और हर ट्रांजैक्शन व्यक्ति से जुड़ा होगा, सिर्फ डिवाइस से नहीं।” जानकारों का इस बदलाव के बारे में यह भी कहना है कि इससे ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी के PIN का पता लगाना या कॉपी करना एक बार को संभव है लेकिन किसी के उंगलियों के निशान या चेहरे के स्कैन को कॉपी कर पाना नामुमकिन है। plutos ONE के फाउंडर Rohit Mahajan का इस बदलाव को लेकर कहना है “PIN याद रखने की झंझट नहीं रहेगी। इससे बुजुर्गों और ग्रामीण इलाकों के उन लोगों को फायदा होगा जो कम डिजिटल साक्षर हैं। अब उन्हें सुरक्षित और आसान तरीके से लेन-देन करने का मौका मिलेगा।”
क्या रहेगी चुनौतियां? – इस बदलाव को लागू करने के बाद आने वाली चुनौतियों के बारे में राहुल बताते हैं कि इसके लिए डेटा प्राइवेसी, यूजर की सहमति और मजबूत टेक्निकल सिस्टम की जरूरत होगी। बता दें कि जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक UPI ट्रांजैक्शन्स की संख्या 18.39 अरब तक पहुंच गई है और कुल मूल्य 24.03 लाख करोड़ है। आगे जैसे-जैसे इसका दायरा बढ़ेगा वैसे-वैसे बायोमेट्रिक तरीकों का इस्तेमाल UPI पेमेंट की सुविधा को और बेहतर बनाएंगे।
आपको क्या करना है? – फिलहाल यूजर को इसे लेकर कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप अभी तक जिस तरह से UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते आए हैं, उसी तरह से आगे भी इस्तेमाल कर पाएंगे। जैसे ही इस अपडेट को NPCI लेकर आएगा हम इसे इस्तेमाल और सेटअप करने के बारे में डिटेल्स लेकर आएंगे।
Home / Business & Tech / अब PIN से नहीं होगी UPI पेमेंट, बड़े बदलाव की तैयारी में NPCI, बढ़ेगी सहूलियत और सुरक्षा