Wednesday , October 15 2025 11:48 AM
Home / Entertainment / अब रात के समय यहां आसानी से जा सकती हैं एक्ट्रेस हेलेन मिरेन

अब रात के समय यहां आसानी से जा सकती हैं एक्ट्रेस हेलेन मिरेन


लॉस एंजेलिस। दिग्गज अभिनेत्री हेलेन मिरेन का कहना है कि वह पूर्व में अंधेरे और कब्रिस्तान से डरती थीं। वेबसाइट ‘हैलो मैगजीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, मिरेन (72) पहले काफी डरती थीं, लेकिन उन्होंने कुछ चुनिंदा स्थितियों में अपने डर पर काबू पाना सीख लिया।

मिरेन ने कहा, ‘‘मैं अंधेरे से डरती थी। मैं भूतों पर विश्वास नहीं करती थी लेकिन मुझे रात के समय कब्रिस्तान से डर लगता था लेकिन अब मैं रात के समय आराम से कब्रिस्तान जा सकती हूं।