
फिल्म ‘मोहब्बतें’ की एक्ट्रैस किम शर्मा पर हाल ही में धोखाधड़ी का आरोप लगा हैं। किम पर आरोप लगाने वाला ये शख्स NRI बिजनैसमैन है। इस शख्स का नाम दिलीप कुमार है। दिलीप का कहना है कि किम ने उनकी करोंड़ो की कार रेंज रोवर पर कबजा किया हुआ हैं। ये कार किम से अलग रह रहे उनके पति को सौंपी गई थी। दरअसल, एनआरआई दिलीप कुमार ने खार पुलिस थाने में जो मामला दर्ज करवाया है पुलिस के मुताबिक दिलीप का विदेश में बिजनेस है। जिसके चलते वह विदेश में रहते हैं और कभी कभार मुंबई आते हैं। ऐसे में वह अपनी कार किम शर्मा और उनके पति अली पुंजानी के खार स्थित घर पर पार्क करने लगे। वह जब मुंबई आते तो होटल में रहते और अपनी कार का इस्तेमाल करते। जब उन्हें पता चला कि किम उनकी कार का इस्तेमाल करती थी और बाद में किम ने कार वापिस करने से मना कर दिया।
बता दें कि सितंबर, 2017 में इस बिजनेसमैन ने खार पुलिस स्टेशन में किम शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने किम के बजाए उनके पति अली पुंजानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद इस बिजनेसमैन को पता चला कि शिकायत गलत शख्स के खिलाफ दर्ज हो गई है। ऐसे में इसी सोमवार को इस बिजनेसमैन ने पुलिस को जानकारी देते हुए किम के पति के बजाए किम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बिजनेसमैन का कहना है कि वह पहले यह समझ नहीं पाया कि किम का नाम इस शिकायत में नहीं है क्योंकि वह मराठी ठीक से पढ़ नहीं पाता। वहीं मिड-डे ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि किम का कहना है, यह कार उन्हें उनके पति पुंजानी ने दी है, तो वह इसे आखिर दिलीप कुमार को क्यों दें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website