Tuesday , July 1 2025 12:13 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘परमाणु’ विवाद: जॉन अब्राहम ने प्रेरणा अरोड़ा और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ दर्ज कराई FIR

‘परमाणु’ विवाद: जॉन अब्राहम ने प्रेरणा अरोड़ा और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ दर्ज कराई FIR


बॉलीवुड फिल्म परमाणु को लेकर जॉन अब्राहम और प्रोडक्शन हाउस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में जॉन अब्राहम ने प्रेरणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि जॉन की तरफ से ऑफ‍िश‍ियल बयान जारी किया गया है। स्टेटमैंट में कहा गया है कि शनिवार शाम जॉन और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने प्रेरणा और क्रिअर्स प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है।
श‍िकायत में यह कहा गया है कि प्रेरणा की कंपनी लगातार तय हुई रकम देने में देरी कर रही थी। जब प्रेरणा ने नोटिस देने के बाद भी पेमेंट नहीं की तो जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस ने प्रेरणा और उनके क्रिअर्स प्रोडक्शन हाउस से नाता तोड़ दिया।
जाॅन की FIR पर प्रेरणा का जवाब
खबरों के मुताबिक प्रेरणा ने अपने और प्रोडक्शन के किसी भी सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात को खारिज किया है। प्रेरणा और उनकी कंपनी क्रिअर्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनके खिलाफ गलत अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं। जॉन की कंपनी बस उनका नाम खराब करने की नाकाम कोश‍िश कर रही है। अब इस मामले में क्या फैसला होगा ये कोर्ट में तय किया जाएगा। हम सबको भारतीय कानून पर पूरा भरोसा है। बता दें कि इन विवादों के बीच जॉन अब्राहम ने दो दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया था। अब फिल्म की रिलीज डेट फिर आगे बढ़ गई है। ये 4 मई, 2018 को रिलीज होगी।