
पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट इस्कंदर रहमान ने अपनी किताब “मर्करी वाटर्स: नेवल न्यूक्लियर डायनेमिक्स इन द इंडियन ओशन” में लिखा है कि यह भौगोलिक स्थिति भारतीय SSBN को भीड़भाड़ वाले अरब सागर की तुलना में ज्यादा गुप्त रूप से युद्धाभ्यास करने की अनुमति देती है।
हिंद महासागर में चीन और पाकिस्तान कि किसी भी आक्रामकता को सिरे से खत्म करने के लिए भारत तेजी से न्यूक्लियर डेटरेंस स्ट्रैटजी को अपना रहा है। भारत की तैयारियों को देखते हुए पाकिस्तान परेशान हो रहा है। भारत की सेकंड न्यूक्लियर डेटरेंस स्ट्राइक काबिलियत से पाकिस्तान घबराया नजर आ रहा है। पाकिस्तानी मीडिया में भारत के हिंद महासागर में न्यूक्लियर डेटरेंस पर काफी बात हो रही है। पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून में भारत की हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में न्यूक्लियर डेटरेंस को लेकर लंबा चौड़ा लेख लिखा गया है, जिससे पाकिस्तान की घबराहट का पता चलता है।
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स का दावा है कि हिंद महासागर में भारत की रणनीतिक स्थिति अब Continuous at Sea Deterrence यानि (CASD) के इर्द-गिर्द घूम रही है। इस स्ट्रैटजी का मतलब है कि हर वक्त कम से कम एक न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) समंदर के अंदर तैरती रहेगी। यानि, भारत अब कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है और हर वक्त सेकंड स्ट्राइक क्षमता तैयार रखना चाहता है।
Home / News / हिंद महासागर में परमाणु किला… INS अरिहंत, हाइपरसोनिक मिसाइलें, भारत के न्यूक्लियर पनडुब्बी स्ट्रैटजी से घबराया पाकिस्तान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website