इजरायल ने ईरान के अंदर घुसकर सीमित सैन्य हमला किया है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने सीरिया, इराक के अलावा ईरान के इस्फहान शहर को निशाना बनाया है। इजरायली अधिकारी अब अपने हमले की समीक्षा कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ईरान को कितना नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं ईरान ने कहा है कि उसकी धरती पर कोई भी विदेशी हमला नहीं हुआ है। इजरायली मीडिया के मुताबिक इससे पहले भी इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी इस शहर में बने ठिकानों को सीक्रेट हमले में निशाना बना चुकी है। आइए जानते हैं कि ईरान के इस्फहान शहर में ऐसा क्या है जो बार-बार इजरायल यहां पर भीषण हमले कर रहा है।
ईरान ने माना है कि इस्फहान शहर में ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया गया था और उसने एक संदिग्ध ऑब्जेक्ट को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि इजरायल के इस हमले में अमेरिका शामिल नहीं था। हालांकि इजरायल ने हमले से पहले अमेरिका को इसकी सूचना दे दी थी। वहीं सीआईए के पूर्व अधिकारियों का कहना है कि इजरायली खुफिया एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश में हैं कितना नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब ईरान पलटवार करेगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उसे कितना नुकसान पहुंचा है।
ईरान के इस्फहान शहर में क्या है ? – ईरान का इस्फहान शहर देश के मध्यवर्ती इलाके में है और इराक के पास में है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस शहर में ऐसे कई अहम लक्ष्य हैं जिन्हें इजरायल निशाना बना सकता है। उन्होंने कहा कि इस्फहान में एक सैन्य एयर बेस, एक मिसाइल प्रॉडक्शन फैक्ट्री और चीन का बनाया हुआ विशाल परमाणु रिएक्टर और फ्यूल प्रॉडक्शन प्लांट भी है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने इस हमले में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया है। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अगर यह रिपोर्ट सही है तो इससे पहले भी जनवरी 2023 में इजरायल ने इस्फहान को ठीक इसी तरह से निशाना बनाया था।
Home / News / चीन का बनाया परमाणु रिएक्टर, सैन्य अड्डा… ईरान के इस्फहान में ऐसा क्या जो इजरायल ने मचाई तबाही, मोसाद की नजर