Wednesday , December 24 2025 11:44 AM
Home / News / Pfizer की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद नर्स कोरोना पॉजिटिव

Pfizer की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद नर्स कोरोना पॉजिटिव


अमेरिका के कैलिफोर्निया में फाइजर की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद ही एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिट‍िव हो गया है। मैथ्‍यू डब्‍ल्‍यू नाम का स्वास्थ्यकर्मी दो अलग-अलग हॉस्पिटल में नर्स का काम करता है। इस नर्स ने गत 18 दिसंबर को कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाया था और फेसबुक पर पोस्‍ट करके इसकी जानकारी भी दी थी। स्वास्थ्यकर्मी ने कहा था कि उसे वैक्‍सीन लगवाने के बाद कोई साइड इफेक्‍ट नहीं हुआ था।

एबीसी न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वैक्‍सीन लगवाने के 6 दिन बाद क्रिसमस की पूर्व संध्‍या पर कोविड-19 यूनिट में काम करने के बाद स्वास्थ्यकर्मी बीमार हो गया। स्वास्थ्यकर्मी को ठंड लगने लगा और बाद में उसके शरीर में दर्द होने लगा। स्वास्थ्यकर्मी को थकान महसूस होने लगा। क्रिसमस के बाद नर्स अस्‍पताल गया और कोरोना टेस्‍ट कराया।
इम्‍युनिटी पैदा होने में लग सकता है 10 से 14 दिन : अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ रेमर्स ने कहा, ‘हम वैक्‍सीन के क्लिनिकल ट्रायल से जानते हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ इम्‍युनिटी पैदा होने में 10 से 14 दिन लग सकता है। मैं समझता हूं कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन का पहला डोज आपको करीब 50 फीसदी सुरक्षा देता है और आपको 95 फीसदी सुरक्षा के लिए दूसरे डोज की जरूरत होती है।’ इससे पहले अमेरिका में लगातार रेकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के केस मिलने के बाद आनन-फानन में खाद्य और औषधि प्रशासन ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को अपनी मंजूरी दी थी।