
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फ्लोरिडा राज्य की 39 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है। media की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी खुफिया सेवा विभाग ने जांच के बाद निवियाने पेटिट फेल्प्स को गिरफ्तार कर लिया ।
मामले के अनुसार फेल्प्स ने 13 फरवरी से 18 फरवरी के बीच जानबूझकर उपराष्ट्रपति को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। वह जैक्सन हेल्थ सिस्टम से जुड़ी नर्स है।
आरोपों के अनुसार उसने जेल में बंद अपने पति को वीडियो भेजकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन और उपराष्ट्रपति हैरिस के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। उसने एक वीडियो में कहा, ‘‘कमला हैरिस तुम मरने जा रही हो। तुम्हारे दिन अब गिनती के बचे हैं।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website