Wednesday , October 15 2025 1:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / इजराइल के विकराल युद्ध में फंसी हैं नुसरत भरूचा, नहीं हो पा रहा संपर्क, 9 दिन पहले भारत से हुई थीं रवाना

इजराइल के विकराल युद्ध में फंसी हैं नुसरत भरूचा, नहीं हो पा रहा संपर्क, 9 दिन पहले भारत से हुई थीं रवाना


इज़राइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा कथित तौर पर इज़राइल में फंसी हुई हैं। एक्ट्रेस ‘हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल’ में भाग लेने के लिए इज़राइल में थीं, जहां उन्हें फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया था। 28 सितंबर को शुरू हुआ यह फिल्म फेस्टिवल 7 अक्टूबर को खत्म हुआ।
Nushrratt Bharuccha हाल ही में इजराइल पहुंची थीं। इस फिल्म फेस्टिवल में नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ दिखाई गई। लेकिन तनाव के इस माहौल के बीच नुसरत भरूचा की टीम काफी चिंता में आ गई है। दरअसल, नुसरत की टीम बीते दिन से उनसे बात करने की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक उनकी एक्ट्रेस से बात नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टीम के एक मेंबर ने कहा है कि ‘दुर्भाग्य से नुसरत इजराइल में फंस गई हैं। एक्ट्रेस वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने गई थीं।’ एक्ट्रेस की टीम का कहना है कि नुसरत से आखिरी बार कल दोपहर 12:30 बजे संपर्क हुआ था। उस दौरान वह बेसमेंट में थी और पूरी तरह से सुरक्षित थीं।
फिलहाल सुरक्षित हैं नुसरत भरूचा – टीम का आगे कहना है कि कल से अब तक उनसे दोबारा संपर्क नहीं किया गया है। उनकी पूरी टीम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है। हर कोई दुआ कर रहा है कि वह जल्द ही सुरक्षित भारत लौट आएं। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद नुसरत के फैंस थोड़े चिंतित हो गए हैं। क्योंकि फिलिस्तीन के कब्जे वाले संगठन ने शनिवार को 20 मिनट में इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे थे, जिसमें कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ – नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ की बात करें तो ये अगस्त महीने में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी की बात करें तो इराक के गृह युद्ध के बीच एक महिला एक अज्ञात जगह पर फंस जाती है। कहानी में युद्ध के माहौल के बीच वो महिला अपने घर लौटने के लिए संघर्ष करती नजर आती है।