Thursday , November 7 2024 1:36 PM
Home / Entertainment / Bollywood / नुसरत भरूचा पहुंचीं केदारनाथ, गले में माला डाले किए नंदी बाबा के दर्शन, लोग बोले- भोले का बुलावा कोई नहीं टालता

नुसरत भरूचा पहुंचीं केदारनाथ, गले में माला डाले किए नंदी बाबा के दर्शन, लोग बोले- भोले का बुलावा कोई नहीं टालता

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचीं और भक्ति में डूबे हुए वहां से कई फोटोज भी शेयर की हैं। नुसरत को भोले बाबा के दर्शन के लिए जाते देख उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को ये बात खटकी भी है। आइए बताते हैं।
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहली बार केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन के लिए पहुंची हैं। नुसरत ने इंस्टाग्राम पर अपने दर्शन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि वह धन्य महसूस कर रही हैं। एक फोटो में वह प्रार्थना करती नजर आ रही हैं, दूसरी में एक्ट्रेस नंदी की मूर्ति के सामने प्रार्थना करती नजर आ रही हैं और एक फोटो में वह गाय को खाना खिलाती नजर आ रही हैं।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘धन्य! मेरा पहला केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन #गॉड्सप्लान।’ केदारनाथ मंदिर शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय श्रृंखला पर स्थित है। मौसम की स्थिति के कारण, मंदिर केवल अप्रैल और नवंबर के महीनों के बीच आम जनता के लिए खुला रहता है।
सारा अली खान भी पहुंची थीं – पिछले महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आशीर्वाद लेने के लिए केदारनाथ मंदिर गई थीं। उन्होंने सफेद पैंट के साथ लाल टी-शर्ट और सिर को शॉल से ढंके हुए मंदिर के सामने पोज़ दिया। उन्होंने बद्रीनारायण मंदिर के भी दर्शन किए। ये मंदिर भगवान विष्णु का है। यह उत्तराखंड में स्थित है। यह मंदिर विष्णु को समर्पित 108 दिव्य देसमों में से एक है। यह हर साल अप्रैल के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच 6 महीने के लिए खुला रहता है।
फैंस ने की नुसरत की सराहना – नुसरत भरूचा को मंदिर जाने के लिए उनके फैंस उनकी सराहना कर रहे हैं, तो कुछ ने उनपर कमेंट भी पास किया है। ज्यादातर लोग उन्हें यही कह रहे हैं कि ‘भोले के पास हिंदू-मुस्लिम नहीं चलता। जब वो बुलाते हैं जाना ही पड़ता है।’
नुसरत भरूचा के करियर की शुरुआत – नुसरत की बात करें, तो एक्ट्रेस ने 2002 के टेलीविजन शो ‘किटी पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 2006 में ‘जय संतोषी मां’ से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। वह ‘कल किसने देखा’, ‘ताजमहल’, ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके बाद नुसरत लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में नजर आईं।
नुसरत भरूची की अगली फिल्म – उन्होंने ‘आकाश वाणी’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘छलांग’, ‘अजीब दास्तां’, ‘छोरी’, ‘हुरदंग’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘छत्रपति’ में काम किया है। 39 वर्षीय नुसरत को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर ‘अकेली’ में देखा गया था। उनके पास अगली फिल्म हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’ है।