Sunday , December 22 2024 6:19 PM
Home / News / आेबामा ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की चेतावनी दी

आेबामा ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की चेतावनी दी

1
वाशिंगटन: उत्तर कोरिया की आेर से आज एक और परमाणु परीक्षण किए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने प्योंगयांग को नए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की चेतावनी दी और स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका उसे कभी भी ‘परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र’ के तौर पर स्वीकार नहीं करेगा।

परमाणु परीक्षण की सूचना मिलने के बाद आेबामा ने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ विचार विमर्श किया। आेबामा ने एक बयान में कहा,‘‘हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, हमारे छह पक्षीय साझेदारों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई ताकि मौजूदा कदमों को सख्ती से लागू किया जा सके और नए प्रतिबंधों सहित अतिरिक्त कदम उठाये जा सकें।’’

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कहा,‘‘राष्ट्रपति ने संकेत दिया है कि वह हमारे साझेदारों और सहयोगियों के साथ आने वाले दिनों में विचार-विमर्श जारी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्तर कोरिया को उकसाने वाले कदमों को लेकर गंभीर परिणाम भुगतना पड़े।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आेबामा को उस वक्त हालात के बारे में सूचना दी गई जब वह एशिया दौरे से स्वदेश के लिए रवाना हुए और वह आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन में थे। आेबामा ने अपने विमान से ही दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे से भी बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *