
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की शादी को 27 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पत्नी के साथ एक बहुत ही सुंदर तस्वीर शेयर की, जिसे देख लोग भावुक हो गए।
ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में ओबामा और उनकी पत्नी डूबते हुए सूरज को निहार रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं हर समय बेहतर होता जा रहा हूं। इन उम्दा 27 वर्षों के लिए शुक्रिया मिशेल। मिशेल ने भी एक तस्वीर साझा की जिसमे दोनों समुद्र के किनारे एक-दुसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने कहा कि कि 27 साल पहले इस व्यक्ति ने मुझसे एडवेंचर भरी जिंदगी देने का वादा किया था। उन्होंने वह दे दी है। हम अभी भी उस जादू को महसूस कर सकते हैं जो सालो पहले हमें एक-दूसरे के करीब लेकर आई थी। सालगिरह मुबारक हो बराक।
दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं रही। बराक को मिशेल पहली ही नजर में भा गई थी और फिर दोनों की मुलाकातें प्यार में बदल गई। चार साल की मुलाकातों के बाद दोनों ने 1992 में शादी कर ली दोनों की दो बेटियां हैं, जिनके नाम मालिया और नताशा है।
मिशेल भी अपने पति बराक ओबामा की तरह की लॉ फर्म में नौकरी करती थीं। हालांकि जब बराक ने उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए कहा तो वह तैयार हो गईं। साल 2009 में जब बराक ओबामा ने पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा तो मिशेल ने भी दिनरात उनकी कैंपेनिंग में एक कर दिया। बराक राष्ट्रपति बने और मिशेल अमेरिका की फर्स्ट लेडी। इसके बाद बराक 2012 में फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बने। बकौल बराक ओबामा उनकी सफलता में उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का बहुत बड़ा हाथ रहा है।
Home / News / ओबामा ने अपनी पत्नी के लिए लिखा भावुक पोस्ट, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की Love Story
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website