गायिका केरी कैटोना ने लंबे समय से अपने खोए भाई से मुलाकात की।
‘द सन डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, केरी (38) अपने भाई के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा की। वह इससे पहले भाई से कभी नहीं मिली थीं।
केरी ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘बड़े भाई से पहली बार मुलाकात की। उनके लिए बहुत प्यार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हे ईश्वर! पहली बार अपने सगे भाई से आमने-सामने बात की।’’
तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘‘आठ साल संदेशों के जरिए बात करने के बाद हम आखिरकार पहली बार मिले। यह मेरा बड़ा भाई है जिससे मैं कभी पहली बार मिली।’’
केरी कैटोना की परवरिश उन्हें गोद लेने वाले अभिभावकों ने की थी जिसके बाद वह अपने करियर में व्यस्त हो गईं।